50 लाख लोगों को भाजपा का सदस्य बनाएगी छत्तीसगढ़ सरकार…
2 सितंबर से शुरू हुई बीजेपी के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान में पार्टी से 4 करोड़ नए सदस्य जुड़ गए हैं. बीजेपी ने अपने राष्ट्रीय सदस्यता अभियान में इस बार.10 करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है इसी कड़ी में सोमवार को राजधानी रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में सर्व समाज की दृष्टि से सदस्यता अभियान को लेकर एक कार्यक्रम रखा गया, जिसमें विशेष रूप से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव भी मौजूद हुए। बीजेपी का लक्ष्य है कि पूरे प्रदेश में कम से कम 50 लाख लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया जाए। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि बीजेपी का सदस्यता अभियान बूथ स्तर में सफलता पूर्वक संपन्न हो रहा है। डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री के कार्य योजना और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का सुशासन का लाभ सभी को मिल रहा है..