छत्तीसगढ़ : त्योहारी सीजन का चढ़ने लगा रंग, पांच हजार करोड़ का होगा कारोबार
रायपुर.अपने राज्य छत्तीसगढ़ में त्योहारी सीजन का रंग चढ़ने लगा है। इस बार की दीपावली में कारोबारियों की बड़ी बल्ले-बल्ले होने वाली है। कपड़ा, आटोमोबाइल्स, रियल एस्टेट, इलेक्ट्रॉनिक्स, सराफा में नवरात्रि से कारोबार ने तेजी पकड़ने का काम किया है। इस बार त्योहारी सीजन में सभी सेक्टरों को मिलाकर प्रदेश में पांच हजार करोड़ से ज्यादा का कारोबार होगा। सबसे ज्यादा कारोबार करीब 15 सौ करोड़ का कपड़ा बाजार में होगा।
इस बार तो धान खरीदी भी एक नवंबर से हो रही है ऐसे में किसानों के पास पैसे आएंगे तो इससे बाजार और ज्यादा गुलजार होगा।
त्योहारी सीजन में पिछला साल अच्छा रहा है। इसके पहले के तीन साल कोरोना के कारण कारोबार प्रभावित रहा, लेकिन पिछले साल त्योहारी सीजन में जमकर कारोबार हुआ। इस बार पिछले साल के मुकाबले 25 से 30 फीसदी ज्यादा कारोबार होने की संभावना है। इसके पीछे का बड़ा कारण यह है कि इस चुनावी साल में धान खरीदी एक नवंबर से हो रही है। इसकी वजह से किसानों के पास दीपावली के ठीक पहले पैसे आ जाएंगे। किसानों के पास पैसे आने का मतलब यही होता है कि इससे बाजार गुलजार हो जाता है।
कपड़ा बाजार की चांदी
त्योहारी सीजन में सबसे बड़ी खरीदारी कपड़ों की होती है। प्रदेश का सबसे बड़ा कपड़ा बाजार राजधानी रायपुर के पंडरी में है। यहां से न सिर्फ प्रदेश के शहरों में कपड़ा जाता है, बल्कि पड़ोसी राज्यों में भी यहां से खरीदारी होती है। इस बार सीजन में 15 सौ करोड़ के कारोबार की संभावना है। इसके पीछे का एक बड़ा कारण यह भी है कि दीपावली के ठीक बाद शादियों का सीजन प्रारंभ होगा। इसलिए इसकी भी जमकर खरीदारी होगी। पंडरी कपड़ा बाजार के चंदर विदानी के मुताबिक इस साल मई-जून में कम शादियां हुई हैं, इसलिए नवंबर से होने वाली शादियों के कारण बाजार में ज्यादा खरीदारी होगी।
हजार करोड़ का सराफा कारोबार
सराफा बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी पुष्य नक्षत्र और धनतेरस पर होती है। करीब-करीब दोनों समय एक ही जितना कारोबार होता है। संभावना यही है कि इस बार राजधानी रायपुर के साथ प्रदेश भर के बाजारों में करीब हजार करोड़ का कारोबार होगा। पिछले साल से सोने की कीमत इस बार करीब 13 हजार रुपए प्रति तोला पर ज्यादा है। पिछले साल सोना 50 हजार के आस-पास था, इस बार सोना 63 हजार तक पहुंच गया है। इसकी कीमत में और इजाफा हो सकता है। लेकिन इसके बाद भी खरीदारी में कमी नहीं आएगी। कारोबारियों के मुताबिक लोग अपने बजट के हिसाब से कम ग्राम की खरीदारी कर लेते हैं।
रियल एस्टेट में भी बरसेगा धन
नवरात्रि के बाद पुष्य नक्षत्र, धनतेरस और दीपावली में मकानों की जमकर खरीदारी होगी। लगातार रियल एस्टेट में नई योजनाओं की बाढ़ आ रही है। पिछले साल भी रिकार्ड योजनाएं आईं। इस बार भी लगातार नई योजनाएं आई हैं। जानकारों की मानें तो इस बार भी रियल एस्टेट में त्योहारी सीजन में छह से आठ साै करोड़ का कारोबार पूरे प्रदेश में होगा।
खूब बिकेंगे वाहन
ऑटोमोबाइल का सेक्टर भी ऐसा है जिसमें त्योहारी सीजन में हजार से 12 सौ करोड़ का कारोबार हो जाता है। इसका आगाज गणेश चतुर्थी से हो चुका है। नवरात्रि में भी लगातार नौ दिनाें तक वाहन बिके हैं। अब लोगों को पुष्य नक्षत्र और धनतेरस का इंतजार है। इस दिन भारी संख्या में वाहन बिकेंगें। इसके लिए अभी से बुकिंग हो गई है।
गुलजार हाेगा इलेक्ट्रॉनिक बाजार
इलेक्ट्रॉनिक बाजार भी गुलजार रहेगा। फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीन, एलईडी, कंप्यूटर, लैपटॉप सहित कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक आइटमों के साथ मोबाइल का भी जमकर काराेबार होगा। कारोबारियों के मुताबिक पांच सौ करोड़ से ज्यादा का कारोबार त्योहारी सीजन में होगा।