छत्तीसगढ़ डायसिस करेगा गैस मेमोरियल सेंटर-ग्राउंड का प्रबंधन …
रायपुर . राजधानी के जयस्तंभ चौक पर ऐतिहासिक इमारत गास मेमोरियल सेंटर और आकाशवाणी केंद्र के सामने गास मेमोरियल ग्राउंड का प्रबंधन अब चर्च ऑफ नार्थ इंडिया की छत्तीसगढ़ डायसिस करेगा। अब तक इसकी देखरेख का जिम्मा जबलपुर डायसिस के पास था।
दिल्ली में सीएनआई मुख्यालय सिनोड से एक पत्र इस आशय का छत्तीसगढ़ डायससि के बशिप एसके नंदा को बुधवार को प्राप्त हुआ है। मॉडरेटर बिजय के. नायक और जनरल सेक्रेटरी रेवरेंड डॉक्टर डी.जे. अजीथ कुमार ने बिशप नंदा को छत्तीसगढ़ डायसिस के नाम संस्था व ग्राउंड का पंजीयन कराने को कहा है। छत्तीसगढ़ डायसिस के सचिव नितिन लॉरेंस ने बताया कि सामाजिक क्षेत्र में इस संस्था ने छत्तीसगढ़ में अनुकर्णीय सेवाएं दी हैं।
जबलपुर डायसिस के बिशप अजय उमेश जेम्स ने 1 दिसंबर को सीएनआई के मॉडरेटर द मोस्ट रेवरेंड बी.के. नायक को पत्र लिखकर गास मेमोरियल सेंटर प्रबंधन का चार्ज छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप को सौंपने का आग्रह किया था। उन्होंने मॉडरेटर को स्मरण दिलाया कि छत्तीसगढ़ दौरे के वक्त उन्होंने घोषणा की थी कि जल्द ही गास मोमोरियल का प्रबंधन छत्तीसगढ़ डायसिस को स्थानांतरित कर दिया जाएगा।
इसलिए हम आपके संकल्प पत्र का इंतजार कर रहे हैं। बिशप जेम्स ने आग्रह किया था कि जबलपुर से इस संस्था का प्रबंधन करना काफी कठिन महसूस होता है। इस वजह से इसका सोसायटी रजिस्ट्रेशन जबलपुर डायसिस से बदलकर छत्तीसगढ़ डायसिस करवा दिया जाए, ताकि यह संस्था और बेहतर तरीके से संचालित हो सके। इसका चार्ज छत्तीसगढ़ के बिशप को सौंप दिया जाए। लॉरेंस के अनुसार गास मेमोरियल को लेकर स्थानीय मसीहीजनों ने लगभग तीन दशकों तक लंबा संघर्ष किया। इसके बाद यह जीत मिली है।