अन्यदुनिया जहांसियासी गलियारा

छत्तीसगढ़ कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी,3200 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी का वादा……..

Arshad Khan

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। रविवार को राजनांदगांव विधानसभा से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया। तो वही रायपुर में पार्टी की छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने और अंबिकापुर में उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने संवाददाता सम्मेलन में उक्त घोषणा पत्र जारी किया।

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बड़े बड़े वादे किए है।

इस बार राज्य की जनता के लिए कांग्रेस जो वादे लेकर आई है उनमें मुफ्त बिजली, धान खरीदी को लेकर बड़ा फैसला और तेंदूपत्ता कारोबारियों के लिए भी बड़ा वादा शामिल है.पहले की तरह इस बार भी कर्ज माफ होगा।

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को भरोसे का घोषणा पत्र नाम दिया हैघोषणा पत्र के वादे।

#. धान का 3200 देगी कांग्रेस सरकार
#. जातीय जनगणना का वादा
#. 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी
#. 200 यूनिट फ्री बिजली का वादा

#. 10 लाख तक मुफ्त इलाज
#. केजी से पीजी तक निःशुल्क शिक्षा
#. 700 नए रीपा
#. 500 रुपये में गैस सिलेंडर
#. युवाओं को उद्योग लगाने 50% तक सब्सिडी
#. तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रति मानक बोरा 6 हजार
#. भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार प्रति वर्ष
#. 17.50 लाख आवास
#. लघु वनोपज में अतिरिक्त 10 रुपये
#. कर्ज माफी
#. दुर्घटनाओं का इलाज मुफ्त
#. तिवरा(लाखड़ी) की खरीदी समर्थन मूल्य में
#. परिवहन व्यवसायियों के कर और कर्ज माफी
#. सभी सरकारी स्कूल स्वामी आत्मानंद स्कूल बनेंगे
#. स्व-सहायता समूहों का कर्जा माफ
#. अंत्येष्टि के लिए निशुल्क लकड़ी
#. राजीव गांधी भुहिन को 7 हज़ार से बढ़ाकर 10 हजार

अब 3 दिसंबर 2023 को देखते है की छत्तीसगढ़ की जनता को किसका घोषणा पत्र अच्छा लगा।

Show More

Related Articles

Back to top button