IND Vs SA दूसरे टेस्ट के टाइमिंग में हुआ बदलाव, जानिए…
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी तक खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट मैच के शेड्यूल में बदलाव किया गया है।पहले यह तय किया गया था कि यह मैच भारतीय समय के हिसाब से दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। ऐसे में फैंस ने इस समय के हिसाब से तैयारियां कर ली थीं। लेकिन अब टाइमिंग में बदलाव हो गया है।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच अब दोपहर डेढ़ बजे से शुरु होगा।
दूसरा टेस्ट मैच अब 3 जनवरी से दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा।भारतीय समय के हिसाब से मुकाबला अब आधे घंटे देरी से शुरु होने वाला है। इससे पहले भी भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए समय में बदलाव देखा गया था।
इस दौरे के दौरान ही देखा गया है कि कभी मैच डेढ़ बजे शुरू होगा, कभी बताया जा रहा था मैच 2 बजे शुरू होगा, कभी मैच का समय 4 बजे कर दिया गया था। बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच के तहत बदलाव के साथ ही उतरने वाली है, ताकि सीरीज की हार को टाला जा सके।
बता दें कि पहले टेस्ट मैच में मिली पारी और 32 रन की हार के बाद टीम इंडिया करो या मरो की स्थिति में आ गई है। दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तहत टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।पहले टेस्ट मैच में भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही बेहद खराब रही थीं।