चंडीगढ़ की टीम ने छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से किया पराजित
रायपुर। बी.सी.सी.आई. के मेन्स अंडर-16 के तहत विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2023-24 केअंतर्गत टीम सोमवार को ग्रुप सी का चौथा मैच डेक्कन जिमखाना ग्राउंड पुणे में चंडीगढ़ और छत्तीसगढ़ के बीच खेल गया जिसमें चंडीगढ़ की टीम ने छत्तीसगढ़ को 9 विकेट से पराजित कर दिया।
छत्तीसगढ़ की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहली पारी में 56.5 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाये। छत्तीसगढ़़ टीम की ओर से नितांत सिंह ने नाबाद 135 रन तथा आदित्य गुहा ने 56 रन की पारी खेली। चंडीगढ की ओर से मार्कंडेय पांचाल ने 5 विकेट तथा अंकन लटका ने 3 विकेट प्राप्त किये।
चंडीगढ़ ने अपनी पहली पारी 123.3 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 526 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। चंडीगढ की ओर से मीत दहीया ने 159 रन, गगनप्रीत ने 95 तथा इहित ने 83 रन तथा रुपेष यादव ने 53 रनों का योगदान दिया। छत्तीसगढ़ की ओर से धनंजय नायक ने 4 एवं फैज खान ने 2 विकेट प्राप्त किया।