सियासी गलियारा

चंडीगढ़ के मेयर का इस्तीफा, जानें वजह

बीजेपी नेता मनौज सोनकर ने रविवार को चंडीगढ़ के मेयर पद से इस्तीफा दे दिया. ये इस्तीफ़ा ऐसे समय दिया गया है जब सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में मेयर चुनाव में अनियमितताओं के आरोपों पर सुनवाई होनी है इसके साथ ही रविवार को आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए. चंडीगढ़ बीजेपी अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा ने बताया कि सोनकर ने नगर निगम आयुक्त को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है. मल्होत्रा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा कि “कांग्रेस और आप का गठबंधन नहीं है और वे केवल जनता को बेवकूफ़ बना रहे हैं, उन्हें जनता के सामने बेनकाब किया जाएगा.” 30 जनवरी को हुए चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत हुई थी. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने बीजेपी पर धांधली के आरोप लगाए. नोटों की गिनती की प्रक्रिया का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमें प्रिसाइडिंग ऑफिसर आम आदमी पार्टी के वोटों से कथित रूप से छेड़छाड़ करते दिख रहे थे, फ़रवरी के पहले हफ्ते में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए कहा था- “यह लोकतंत्र का मज़ाक है. जो हुआ, हम उससे हैरान है. हम लौकतंत्र की इस तरह से हत्या नहीं होने दे सकते,”

Show More

Related Articles

Back to top button