भारत

आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना

जैसलमेर :राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर जारी है। राज्य के जैसलमेर जिले में मंगलवार को अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट आने की संभावना है और लोगों को लू से कुछ राहत मिल सकती है।

कहां कितना दर्ज हुआ तापमान?

मौसम विभाग के अनुसार, जैसलमेर में अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री, बाड़मेर में 45.7 डिग्री, बीकानेर और गंगानगर में 44.2 डिग्री, जोधपुर में 44 डिग्री, चूरू में 43.3 डिग्री, कोटा में 43.1 डिग्री, डबोक और भीलवाड़ा में 42.9 डिग्री और जालौर में 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में तापमान 37.1 से 41.8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। फलौदी में रात का न्यूनतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अन्य प्रमुख स्थानों पर यह 20.4 से 28.4 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया।

इन हिस्सों में बारिश के आसार 

हालांकि मौसम विभाग ने यह राहत भरी खबर दी है कि 1 मई से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में दोपहर बाद गरज के साथ हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। 

वहीं, 2 मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में भी आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि 4 से 7 मई के बीच भी राज्य के कुछ हिस्सों में आंधी और बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी, जिससे तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है और लू से राहत मिलेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button