हमर छत्तीसगढ़
चेंबर अध्यक्ष ने परिवार सहित किया मतदान
रायपुर। लोकतंत्र के महापर्व का उत्सव मनाते हुए छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष अमर परवानी ने अपने परिवार के साथ अपने मत का प्रयोग किया। पश्चात उन्होने कहा कि चुनाव का पर्व, देश का गर्व हैं। मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं वरन् कर्तव्य भी हैं। उन्होने सभी नागरिकों से मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अनुरोध किया। बता दें कि चेंबर आफ कामर्स ने पहले मतदान -फिर व्यापार का नारा देते हुए आज दोपहर तक कारोबार बंद रखकर मतदान को प्रोत्साहित करने की अनूठी पहल की थी जिसका काफी अच्छा प्रतिसाद देखने को मिला जब लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे।