हमर छत्तीसगढ़

चैतन्य टेक्नो स्कूल सील..बिना मान्यता स्कूल हो रहा था संचालित…

रायपुर। चैतन्य टेक्नो स्कूल की सरोना ब्रांच पर ताला लग गया है। स्कूल की मान्यता 30 अप्रैल 2024 को रद्द कर दी गई थी, तब से स्कूल बिना मान्यता के संचालित हो रहा था। वहीं इसका विरोध छात्र संगठन NSUI भी करता रहा है। इससे पहले भी मान्यता के बिना एडमिशन देने के कारण नवंबर में स्कूल की दो ब्रांच पर 1-1 लाख रुपए का जुर्माना लग चुका है।

रायपुर जिला एनएसयूआई के दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष अंकित शर्मा ने बताया कि स्कूल शुरू से ही विवादों में रहा। दो साल से ये स्कूल संचालित हो रहा था। कई बार इस विषय में प्रदर्शन भी किए। आज भी हम स्कूल का घेराव करने पहुंचे थे, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को छुट्टी देकर स्कूल बंद कर दिया।

अंकित शर्मा ने बताया कि दो सालों से स्कूली बच्चों और उनके परिजनों से स्कूल फीस के नाम पर मोटी रकम वसूल रहा था। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। NSUI मांग करती है कि स्कूल पर कार्रवाई के बाद अब प्रबंधन पर भी FIR दर्ज किया जाए।

नोटिस के बाद भी मापदंडों का पालन नहीं

निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को लेकर विभाग ने स्कूल को नोटिस दिया था। नोटिस के बाद स्कूल प्रबंधन ने मापदंडों को पूरा नहीं किया। परिजन लगातार इसकी शिकायत कर रहे थे जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर धरसींवा के विकासखंड शिक्षा अधिकारी संजयपुरी गोस्वामी ने स्कूल में पहुंचकर सील बंद करने की कार्रवाई की।

Show More

Related Articles

Back to top button