हमर छत्तीसगढ़

CG- भारी बारिश की चेतावनी, इन 8 जिलों में ऑरेंज और 11 में यलो अलर्ट जारी, स्कूल बंद…

बीजापुर। मौसम विभाग ने आज 19 जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है। दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़, राजनांदगांव, सुकमा, बीजापुर में ऑरेंज तो रायपुर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, मुंगेली, मोहला मानपुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़, राजनांदगांव, सुकमा, बीजापुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी की है। वहीं हालतों को देखते हुए बीजापुर कलेक्टर ने जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। यहां तेज बारिश के चलते जिले के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी है।

अब तक 376.4 मिमी पानी बरस चुका है। मौसम विभाग का कहना है कि दो दिनों मे पूरे प्रदेश में 67.4 मिमी बारिश हो चुकी है। आने वाले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।

Show More

Related Articles

Back to top button