हमर छत्तीसगढ़

CG- IED ब्लास्ट में घायल जवान शहीद..अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम..

रायपुर। बीजापुर जिला में पिछले दिनों आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल जवान शहीद हो गया। 29 दिसंबर को सर्चिंग के दौरान जवान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आ गया था। इस घटना में गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल को एयर लिफ्ट कर रायपुर के निजी अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान तोड़ा दम दिया।गौरतलब है कि 29 दिसंबर को बीजापरु जिला के हिरोली-कांवड़गांव क्षेत्र में पुलिस पार्टी सर्चिंग पर निकली थी। सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाये आईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर प्रधान आरक्षक अरविंद एक्का गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल जवान की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे एयर लिफ्ट कर रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 19 दिनों तक चले उपचार के बाद जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि शहीद प्रधान आरक्षक अरविंद एक्का जशपुर जिले का रहने वाला था।

Show More

Related Articles

Back to top button