हमर छत्तीसगढ़
CG : मशहूर गायक सज्जाद रमजान का दुखद निधन
रायपुर। किसी जमाने में रायपुर संगीत समिति के गायकों को सुनने के लिए सैकड़ों की भीड़ सड़क पर रात-रात भर डटे रहती थी। गणेशोत्सव-दुर्गोत्सव में तो धूम रहती थी। हबीब उमरानी साहब,कमला राठौर और सज्जाद रमजान की तिकड़ी को सुनने के लिए लोग बेताब रहते थे।
आज उन्ही में से एक सज्जाद रमजान का दुखद निधन हो गया, आज शाम 5 बजे उनके निवास संजय नगर से अंतिम यात्रा निकलेगी और बैरन बाजार कब्रिस्तान में सुपुर्दे ख़ाक किया जाएगा.आर्केस्टा में सज्जाद रमजान मो. रफ़ी साहब की हु ब हु आवाज में जब गाते थे तो केवल तालियां ही बजती थी,अब वह आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गई। उनके चाहने वालों ने उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।