हमर छत्तीसगढ़
CG NEWS : सप्लीमेंट्री आने से निराश छात्रा ने की आत्महत्या
दुर्ग । दुर्ग जिले में दसवीं में सप्लीमेंट्री आने से निराश छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। दरअसल, कुछ दिनों पहले ही बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आया है। रिजल्ट में पता चला कि, छात्रा अंग्रेजी विषय पर सप्लीमेंट्री आई है। इससे वह बहुत निराश हो गई और उसने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला ले लिया। यह घटना मोहन नगर थाना क्षेत्री की है।
मिली जानकारी के अनुसार, छात्रा सरस्वती शिशु मंदिर में कक्षा 10 वीं में पढ़ती थी। बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट में वह अंग्रेजी विषय पर सप्लीमेंट्री आई। इससे वह काफी उदास थी। छात्रा के माता-पिता मजदूर हैं। बुधवार की दोपहर वह घर पर अकेली थी। इस दौरान उसने आत्महत्या कर ली।