हमर छत्तीसगढ़
CG : डिप्टी सीएम शर्मा ने किया दुर्घटनास्थल का मुआयना, मृतकों के अंतिम संस्कार में हुए शामिल
कवर्धा । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा रविवार को कवर्धा के कुकदूर थाना क्षेत्र के बहपानी गांव के पास हुए सड़क हादसे के घटना स्थल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है, इस हादसे में कई लोगों ने अपनों को खो दिया। सरकार यथासंभव पीड़ित परिवारों की मदद हेतु तत्पर है।
घटनास्थल का मुआयना करने के बाद उपमुख्यमंत्री शर्मा दुर्घटना में पीड़ितों के गाँव सेमरह पहुचे। यहां उन्होंने मोबाइल पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को मृतकों के परिजनों से बातचीत करवाई । मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5 लाख देने की घोषणा की व घायलों को 50000 रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की।
इसके बाद सोमवार सुबह वे हादसे में मृतको की अंतिम संस्कार में शामिल होने सेमरहा ग्राम पहुँचे।