हमर छत्तीसगढ़
CG : कोयला कारोबारी के ऑफिस के बाहर गोली चली, बाइक सवार CCTV में कैद
रायपुर। राजधानी रायपुर से बड़ी खबर है, कोयला कारोबारी के ऑफिस में गोली चलाई गई है। बताया जा रहा है कि दो फायर किए गए हैं जिसमें एक हवा पर किया गया है। वही दूसरा कार की कांच पर बुलेट लगा है।
बताया जा रहा है कि यह वारदात कारोबारी पर डर बैठाने के लिए किया गया है। जिससे वह कोल लेवी की रकम दे सके। कोल व्यापारी ऑफिस तेलीबांधा क्षेत्र के उद्योग भवन के पास है।इस मामले पर रायपुर पुलिस जांच कर रही हैं गोली चलाने वालो का सीसीटीवी में फुटेज कैद हो गई हैं। आरोपियों को पकड़ने पुलिस रायपुर में ने घेरा बंदी कर रही हैं।