अपराधहमर छत्तीसगढ़

CG BREAKING NEWS : कांग्रेसी नेता की हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

रायपुर. छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बीते दिनों कांग्रेसी नेता की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह तीनों आरोपियों को पुलिस ने दुर्ग जिले के भिलाई से गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि दुर्ग के एसपी जितेंद्र शुक्ला ने की है। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनों आरोपी दुर्ग जिले के रहने वाले हैं। जिन्हें गिरफ्तार कर नारायणपुर के लिए रवाना कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में कांग्रेसी नेता विक्रम बैस की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुर्ग के भिलाई क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर दुर्ग एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्ग और नारायणपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छानबीन की जिसमें तीन आरोपी की गिरफ्तारी की है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ के बाद जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। 

क्या‌ है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बीते सोमवार को कांग्रेसी नेता विक्रम बैस को अज्ञात हमलावरों द्वारा गोलीमार कर हत्या कर दी गई थी। यह घटना नारायणपुर जिले के बखरूपारा की थी, जहां ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विक्रम बैस जब गांव में टहल रहे थे उस दौरान बाइक सवार हथियारबंद आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें कांग्रेसी नेता की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात हमलावरों की तलाश कर रही थी।

Show More

Related Articles

Back to top button