हमर छत्तीसगढ़

24 जुलाई को विधानसभा का घेराव करने मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग की बैठक संपन्न


छत्तीसगढ़ में बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा 24 जुलाई को विधानसभा घेराव किया जा रहा है इसके संबंध में आज मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग की आवश्यक बैठक पूर्व विधायक श्री अरुण वोरा, पूर्व महापौर श्री आर एन वर्मा एवं मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष श्री अलताफ अहमद के विशेष उपस्थिति में संपन्न हुई।
बैठक में श्री वोरा ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार काबिज हुई है तब से प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ चुकी है अपराधियों में भय नहीं है। प्रतिदिन जघन्य अपराध प्रदेश में हो रहे हैं और सरकार इसे नियंत्रण करने में नाकाम साबित हो रही है। कांग्रेस की सरकार के समय जो जनकल्याणकारी योजनाएं थी उन योजनाओं को छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने बंद कर दिए जिसमें बिजली बिल हाफ योजना, गोधन न्याय योजना, गोबर खरीदी बंद कर दी गई है, वहीं किसान खाद के लिए भटक रहे हैं जो कि छत्तीसगढ़ की जनता के साथ कुठाराघात है। बैठक को एमआईसी मेंबर भोला महोबिया, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कन्या ढीमर ने संबोधित किया।
बैठक में श्री वोरा ने गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्री आर एन वर्मा का स्वागत किया। मध्य ब्लॉक की बैठक में निर्णय लिया गया की 24 तारीख को विधानसभा घेराव में ब्लॉक से अधिक से अधिक संख्या में प्रत्येक वार्ड से कार्यकर्ता जाएंगे।
बैठक में पार्षद सुश्री श्रद्धा सोनी,पूर्व पार्षद राजकुमार साहू,अशोक मेहरा,राजकुमार वर्मा,पूर्व एल्डरमैन जगमोहन मनीष यादव,सरिता ताम्रकार,बृजमोहन तिवारी,जितेंद्र तिवारी,नंदकिशोर शर्मा,अनूप पाटिल,पासी अली,बिंदु राजपूत,रामरतन जलतारे,निरुपमा जस्सल,मीना मानिकपुरी,दिनेश बेलचंदन,ममता गुप्ता,खुशबू साहू,उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button