खेल जगत

IPL की तर्ज पर रायपुर में CCPL की शुरुआत, IPL सिक्सर किंग शशांक का खुमार ज्यादा

रायपुर : रायपुर में सीसीपीएल की शुरुआत हो गई है. आईपीएल की तर्ज पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग को लेकर लोगों में गजब का जोश दिख रहा है.

              छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से CCPL का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की 6 टीमें खेल रही है. छत्तीसगढ़ वासी इस क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर बेहद उत्साहित दिख रहे हैं. स्टेडियम में लोगों और युवाओं का जमावड़ा भी देखने को मिला.

छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही है
6 टाइम इस प्रकार है रायपुर राइहोन्ज, बिलासपुर बुल्स, बस्तर बायसन्स, सरगुजा टाइगर्स, रायगढ़ लॉयन्स और राजनांदगांव पैंथर्स है

रायपुर स्टेडियम में हर दिन होंगे दो मैच.

छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग में हर दिन दो मैच होंगे. पहला मैच दोपहर 3.15 मिनट पर शुरू होगा. जबकि दूसरा मैच रात 7.15 बजे से खेला जाएगा. इस तरह हर दिन छत्तीसगढ़ की दो टीमें भिड़ेंगी. 15 जून को रायपुर के शहीद वीरनारायन सिंह स्टेडियम में सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा. उसके बाद 16 जून को फाइनल मैच खेला जाएगा. खिताबी भिड़ंत जीतने वाली टीम को 15 लाख रुपये का इनाम मिलेगा. जबकि उप-विजेता टीम को 11 लाख रुपये की इनाम राशि दी जाएगी. इस प्रतियोगिता को बीसीसीआई की तरफ से मान्यता मिली है.

IPl सिक्सर किंग शशांक के अलावा 2 ओर खिलाड़ी CCPL में खेल रहे है

छत्तीसगढ CCPL में IPL के तीन खिलाड़ी अपना जलवा बिखेर रहे है शशांक सिंह के साथ साथ हरप्रीत सिंह भाटिया वा अजय मंडल शामिल है.
जिसमें किंग्स 11 पंजाब के स्टार प्लेयर शशांक सिंह का क्रेज ज्यादा नजर आ रहा है रायपुरवासियो में. शशांक का क्रेज ज्यादा देखने को मिल रहा है शशांक ने IPL के इस सीजन में 423 रन बनाए थे जिसमे कोलकाता के खिलाफ शानदार 28 बॉल पर 68 रन की पारी खेली थी जिसमे 8 छक्के वा 2 चौके शामिल थे.
इस मैच में शशांक ने इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के साथ 37 बॉल पर 84 रनों की पार्टनरशिप करके पंजाब को 8 विकेट से जीत हासिल करवाई थी

WORLD 24 NEWS रायपुरवासियों से अपील करता है की ज्यादा से ज्यादा स्टेडियम पहुंच कर अपने इस पहले छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियम लीग को सपोर्ट करे और मैच का आनंद ले.

Show More

Related Articles

Back to top button