शिक्षा की दुनिया

सीबीएसई बोर्ड की छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं. बोर्ड परीक्षा आज सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी, वहीं दिल्ली-एनसीआर में किसानों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है, जिसे देखते हुए सीबीएससी ने एडवाइजरी जारी की है. सीबीएसई ने यह एडवाइजरी पैरेंट्स और स्टूडेंट के लिए जारी की है. सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को सलाह दी है कि वह परीक्षा केंद्रों पर अपने एडमिट कार्ड के साथ सुबह 10 बजे या उससे पहले रिपोर्ट करें. दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से किसानों का विरोध प्रदर्शन चल रहा है, जिसके चलते राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो सकती है, ऐसे में सीबीएसई ने दिल्ली-एनसीआर में छात्रों को अपने परीक्षा केंद्रों के लिए जल्दी निकलने की सलाह दी है. सीबीएसई के आधिकारिक एक्स हैंडल से इसे पोस्ट भी किया गया. 

एडवाइजरी में सीबीएसई बोर्ड के सभी छात्रों को अपने घरों से जल्दी निकलने की सलाह दी गई है ताकि सभी छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में समय पर पहुंच सकें. बोर्ड ने कहा कि छात्रों को सुबह 10 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

39 लाख बच्चे ले रहे भाग

हर साल सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में लाखों बच्चे भाग लेते हैं. इस साल सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में भारत और विदेशों के 26 देशों के 39 लाख से अधिक स्टूडेंट भाग ले रहे हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में सीबीएसई के 877 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 5.8 लाख से ज्यादा स्टूडेंट भाग ले रहे हैं. 

इन विषयों की है परीक्षा

सीबीएसई कक्षा 10वीं के छात्रों की पेंटिंग, गुरुंग, राय, तमांग और शेरपा विषय परीक्षा के साथ परीक्षा शुरू होगी. वहीं सीबीएसई कक्षा 12वीं के छात्रों की एंटरप्रेन्योरशिप, कोकबोरोक, कैपिटल मार्केट ऑपरेशन और फिजिकल एक्टिविटी ट्रेनर परीक्षा विषय के साथ 

सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए निर्देश

  1. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों को बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने के लिए अपना एडमिट कार्ड और स्कूल आईडी लेकर जाना होगा. 
  2. बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने वाले सभी छात्र परीक्षा केंद्र पर सुबह 10 बजे या 10 बजे से पहले तक उपस्थित हों. इसके बाद आने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं मिलेगी.
  3. किसी भी छात्र को एग्जाम सेंटर पर मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफ़ोन आदि के साथ अंदर जाने की अनुमति नहीं है. 
  4. परीक्षा के लिए पेन-पेंसिल या जरूरी स्टेशनरी को स्टूडेंट एक पाउच में लेकर जा सकते हैं. 
  5. सीबीएसई परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने परीक्षा केंद्रों को पहले ही देख आएं और इस तरह अपनी यात्रा की योजना बनाएं ताकि वे समय से पहले केंद्रों पर पहुंच सकें.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 शेड्यूल

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं दोनों की ही परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं. सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च तक वहीं सीबीएसई कक्षा 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएंगी. सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं एक ही सत्र में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे या दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी.

Show More

Related Articles

Back to top button