आप नेता दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई का छापा

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के घर पर CBI ने रेड डाली है। सीबीआई के एक टीम बृहस्पतिवार सुबह ही आप नेता के घर पहुंच गई है। आप के नेताओं ने सीबीआई रेड के खिलाप केंद्र सरकार को जमकर घेरा है। आप नेताओं का कहना है कि दुर्गेश पाठक को गुजरात चुनाव की जिम्मेदारी देने के साथ ही सरकार ने बेवजह परेशान करने के लिए उनके घर सीबीआई की रेड डलवा दी है।
इन दिनों राजनीतिक पार्टियों के बीच सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) की दहशत सी हो गई है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के घर रेड के बाद राजस्थान कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पर भी ईडी ने रेड डाली थी। अब आप नेता दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई ने छापा मारा है।
आप नेता दुर्गेश पाठक को हाल ही में गुजरात विधानसभा चुनाव 2027 का प्रभारी बनाया गया है। सहप्रभारी बनाने के तुरंत बाद ही सीबीआई के एक्शन से आप नेताओं में गुस्सा फूट पड़ा है। आप नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है। भाजपा अपने फायदे के लिए सरकारी एजेंसियों का प्रयोग कर रही है।