खेल जगत

जिस पर लुटाए थे 14 करोड़, वो बार-बार तोड़ रहा Kavya Maran का भरोसा

IPL 2025: इन दिनों आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है.19 मैच पूरे हो गए हैं. इतने मैचों के बाद अगर किसी टीम की हालत सबसे ज्यादा खराब है तो वो कोई और नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद है. पिछले सीजन फाइनल तक का सफर तय करने वाली ये टीम सीजन के पहले 5 में से 4 मैच हार चुकी है. पिछल सीजन जिस खिलाड़ी ने बल्ले से तबाही मचाई थी वो इस सीजन पूरी तरह फ्लॉप रहा है.पहले 5 मैचों में इस खिलाड़ी ने एक भी बड़ी पारी नहीं खेली.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने आईपीएल 2025 की शुरुआत शानदार की थी. पहले मुकाबले में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराया था, लेकिन इसके बाद से टीम की हालत बिगड़ती चली गई और उन्होंने लगातार चार मुकाबले गंवा दिए. 6 मार्च को गुजरात के खिलाफ मिली हार के बाद हैदराबाद टीम अंक तालिका में सबसे आखिरी स्थान पर है.पिछले सीजन दिखाया था जलवा, इस बार फ्लॉपपहले 5 मैचों में SRH टीम के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा अपने रंग में नहीं दिखे. उन्होंने बार-बार काव्या मारन का भरोसा तोड़ा है. ये वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पिछले सीजन सबसे ज्यादा 42 छक्के लगाए थे. उन्होंने 16 पारियों में 204 के स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए थे,लेकिन इस सीजन 14 करोड़ में रिटेन किए गए अभिषेक के बल्ले से जंग सी लग गई है.अभिषेक शर्मा का फ्लॉप शो जारीआईपीएल 202 में SRH टीम की हार का एक बड़ा कारण ओपनर अभिषेक शर्मा का खराब प्रदर्शन रहा है. वो पांच मैचों में सिर्फ 51 रन बनाए बनाए हैं. हैरानी की बात ये है कि अब तक एक भी पारी में 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सके.

Show More

Related Articles

Back to top button