अपराधभारत

बीजेपी के पूर्व सांसद सहित चार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

मध्यप्रदेश। उत्तरप्रदेश के पूर्व सांसद व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर सहित चार लोगों के खिलाफ ग्वालियर के झांसी रोड थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में प्रार्थी बिल्डर ने जमीन में साझेदार बनाने का झांसा देकर 60 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है।

ग्वालियर निवासी संजय ने शिकायत की है कि उसकी मुलाकात मुकेश कुमार घई से हुई थी। वह खुद को जमीन कारोबारी बताता था। उसने एक जमीन दिखाई। जमीन के बारे में उसने बताया कि यह जमीन उत्तरप्रदेश के वाराणसी से पूर्व सांसद विजय सोनकर की है। जमीन वाराणसी की रेदास फाउंडेशन समिति के नाम पर है। इस समिति के चेयरमैन पूर्व सांसद विजय सोनकर हैं। विजय सोनकर ने जमीन का सौदा करने के लिए मुकेश को अधिकार दिए थे।

मुकेश संजय को विजय सोनकर से मिलवाने के लिए दिल्ली ले गया। यहां 60 लाख रुपये में सौदा तय हो गया। 30 लाख रुपये विजय सोनकर के भांजे जगदीश और दिलीप के बैंक खातों में भेजे गए। जबकि 30 लाख रुपये नकद दिए। इसमें 20 लाख रुपये विजय और 10 लाख रुपये मुकेश को दिए। इसके बाद जमीन के प्रोजेक्ट को लेकर जब संजय ने चर्चा की तो कुछ समय बाद की कहकर टाल दिया। जब रुपये वापस मांगे तो रुपये भी नहीं दिए। इसके बाद संजय ने रविवार को झांसी रोड थाना पुलिस ने विजय सोनकर, जगदीश सोनकर, दिलीप सोनकर और मुकेश कुमार घई पर एफआइआर दर्ज करवाई है।

Show More

Related Articles

Back to top button