भारतहादसा

डिवाइडर से टकराई बस में जा घुसी कार, 5 लोग जिंदा जले

उत्तरप्रदेश। मथुरा के थाना महावन इलाके में यमुना एक्सप्रेस वे पर एक डबल डेकर स्लीपर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसके बाद पीछे आ रही स्विफ्ट डिजायर कार बस से भिड़ गई। जिसके चलते दोनों वाहनों में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार पांच लोगों की जलकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक, आगरा की ओर से नोएडा जा रही प्राइवेट बस डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और सड़क पर तिरछी हो गई। इसी दौरान पीछे से आ रही एक स्विफ्ट कार बस से टकरा गई। हादसे में बस के डीजल टैंक में आग लग गई। इस आग की चपेट में कार भी आ गई। आग में जलकर कार के अंदर ही पांचों की मौत हो गई। वहीं डबल डेकर बस में करीब 50 यात्री सवार थे। घटना में कुछ यात्री घायल हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल, मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button