दुनिया जहां
कंबोडिया के हुन सेन सीनेट अध्यक्ष के रूप निर्वाचित
नोम पेन्ह । कंबोडिया के पूर्व प्रधानमंत्री समदेच टेको हुन सेन को बुधवार को पांचवें जनादेश में सीनेट अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया। कंबोडिया के द स्टेट-रन नेशनल टेलीविजन ने बताया कि श्री हुन सेन को 62 सांसदों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से अपर हाउस के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
सांसदों ने सत्तारुढ़ कंबोडियन पीपुल्स पार्टी (सीपीपी) के सांसद प्राक सोखोन, पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं पूर्व विदेश मंत्री और पूर्व वरिष्ठ मंत्री आउच बोरिथ को क्रमशः पहला अध्यक्ष और दूसरा अध्यक्ष बनने के लिए वोट दिया।