सियासी गलियाराहमर छत्तीसगढ़

साय कैबिनेट की बैठक शुरू, लिए जा सकते हैं महत्वपूर्ण निर्णय…

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। मंत्रिमंडल के गठन के बाद बुधवार को कैबिनेट की यह पहली बैठक है।

बैठक से पहले उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है। मंत्रिमंडल के पुनर्गठन के बाद ये पहली बैठक है निश्चित रूप से इस बैठक में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिये जायेंगे छत्तीसगढ़ के खुशहाली और बेहतरी के लिए।

बताया जा रहा है कि साय कैबिनेट में मोदी की गारंटी पर गहनता से चर्चा होगी, कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लाये जायेंगे। जिन दो योजनाओं पर कैबिनेट गंभीरता से मंथन करेगी उनमे महतारी योजना और गरीबों को 500 रुपये में सिलेंडर योजना प्रमुख हैं। इन दोनों योजनाओं को किस तरह अमलीजामा पहनाया जाए और इसका लाभ किस तरह समाज के अंतिम छोर तक पहुंचे इस पर मंत्री और अफसरों के बीच भी वार्ता होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button