भारत

ऐसे खरीदें सस्ता प्याज!

भारत के अलग-अलग राज्यों में लगातार प्याज की कीमतों में इजाफा हो रहा है. बता दें कि त्योहारों के सीजन में प्याज का महंगा होना कोई नई बात नहीं है. ऐसा हर साल देखने के लिए मिलता है. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह और आप कैसे कम खर्च में प्याज खरीद सकते हैं.

दिवाली जैसे त्योहार के आसपास प्याज की कीमतों का बढ़ना लोगों के लिए बहुत बड़ी दिकक्त है, क्योंकि ज्यादार डीश में प्याज का इस्तेमाल होता है.

प्याज की कम आवक कीमतों में बढ़ोतरी का मुख्य कारण है. बता दें कि प्याज की आवक में लगभग 40% की गिरावट आई है. वहीं, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में से खरीफ की फसल में देरी भी हुई है. यही कारण है कि क्यों प्याज महंगे हो गए हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब दिवाली के आसपास प्याज की कीमत बढ़ी हो. ऐसा हर साल इसलिए होता है क्योंकि मौसम की स्थिति के कारण प्याज की बुआई में देरी होती है. फसल कम होने के लिए कारण कीमतों में उछाल आता है.

indiamart वेबसाइट पर अलग-अलग तरह के प्याज 18, 16 और 50 रुपये किलो मिल रहे हैं. इस वेबसाइट से आप घर बैठे-बैठे प्याज खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप Bigbasket से प्याज 67 रुपये किलो खरीद सकते हैं. jiomart पर प्याज 70 रुपये किलो मिल रहा है. Blinkit पर छोटा प्याज 21 और नॉर्मल प्याज 52 रुपये किलो मिल रहा है. तो आप भी त्योहारों के शुरू होने से पहले इन वेबसाइट पर जाकर काम दाम में प्याज खरीद सकते हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button