भारत

अज्ञात कारणो से फंदे पर झूला कारोबारी 

भोपाल। गौतम नगर थाना इलाके में एक कारोबारी ने अज्ञात कारणो के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक संत कंवरलाल कॉलोनी गौतम नगर में रहने वाले अनुराग ललवानी पिता ज्ञानचंद ललवानी (39) निजी कारोबारी थे। बीती उन्होंने अपने कमरे में फांसी लगा कर जान दे दी। काफी देर बाद नजर पड़ने पर परिवार वालो ने उन्हें फंदे से उतारकर इलाज के लिये भोपाल मेमोरियल अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। जॉच टीम के अनुसार घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नही मिला है, वही शोकाकुल होने के कारण फिलहाल मृतक के परिजनो के बयान भी दर्ज नहीं होने से फिलहाल आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button