व्यापार जगत

Bussiness : भूलकर भी नहीं दबाएं फोन का ये नम्बर, बैंक खाते से गायब हो जाएंगे पूरे पैसे

Bussiness : भूलकर भी नहीं दबाएं फोन का ये नम्बर, बैंक खाते से गायब हो जाएंगे पूरे पैसेनई दिल्ली। देश में डिजीटल लेन-देन का चलन बढऩे के साथ ही साइबर फ्रॉड की संख्या में भी वृद्धि होती जा रही है। देश में बड़ी संख्या में लोग साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुके हैं। इसी कारण लोगों को सतर्क होकर डिजीटल लेन-देन करना चाहिए।

छोटी सी गलती आपका बैंक खाता खाली कर सकती है। अब इन दिनों ऐसा साइबर स्कैम भी सामने आया है, जिसमें फोन में एक बटन दबाते ही बैंक खाते  से पैसे गायब हो जाते हैं। देखने में आया हैं साइबर फ्रॉड करने के लिए ठग फोन कर बोलता कि आपके नाम से गैरकानूनी शिपमेंट पकड़ा गया है।


इस संबंध में वह अधिक जानकारी के लिए कस्टमर केयर से बात करने के लिए फोन पर 9 नंबर बटन दबाने के लिए बोलता है। व्यक्ति द्वारा 9 नंबर का बटन दबाते ही हैकर के पास उसके बैंक खाते की पूरी जानकारी पहुंच जाती है और इसके बाद हैकर्स आपके बैंक अकाउंट को खाली कर देते हैं। आप इस प्रकार की गलत भूलकर भी नहीं करें। 

Show More

Related Articles

Back to top button