मध्य प्रदेश आएंगी बसपा सुप्रीमो मायावती, बुंदेलखंड-ग्वालियर चंबल संभाग में भरेंगी हुंकार
भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने चुनावी प्रचार प्रचार तेज कर दिए हैं। इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगी। यहां वे 8 रैलियां कर BSP प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगी।
एमपी विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी बड़ी सभा करने की तैयारी में है। पार्टी की नजर प्रदेश में दलित और आदिवासी समुदाय के वोटों पर हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती चुनाव जीतने के लिए प्रदेश के ग्वालियर चंबल और बुंदेलखंड में रैली और जनसभा करेंगी।
मायावती की 8 रैली कार्यक्रम तय किए गए हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक, बसपा सुप्रीमो 6 नवंबर को निवाड़ी और सेवढ़ा में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी। 7 नवंबर को छतरपुर और दमोह में रैलियां निकलेंगी। 8 नवंबर को रीवा और सतना में चुनावी रैली आयोजित होगी। वहीं 14 नवंबर को भिंड और मुरैना जिले में रैली कर जनसभा को संबोधित करेंगी।
आपको बता दें कि एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए 30 अक्टूबर तक नामांकन भरे जाएंगे। 31 अक्टूबर को नामांकन की समीक्षा की जाएगी। 2 नवंबर तक नाम वापस ले सकते हैं। पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। मतगणना 3 दिसंबर को होगी। इसे लेकर प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है।