BSNL ने अपने करोड़ों यूजर्स को दिया न्यू इयर गिफ्ट! पेश किये 2 सस्ते रिचार्ज प्लान्स, फटाफट यहां जाने …
बीएसएनएल के प्रीपेड रिचार्ज प्लान दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले ज्यादा किफायती हैं। कंपनी बहुत जल्द अपनी 4जी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं और 5जी नेटवर्क लॉन्च करने जा रही है। इसने दो नए प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किए हैं। इनकी कीमत 628 रुपये और 215 रुपये है। इन रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉल, एसएमएस और डेटा की सुविधा मिलती है। खास बात यह है कि दोनों ही रिचार्ज किसी खास सर्किल के लिए नहीं हैं, बल्कि पूरे देश में उपलब्ध हैं। इन रिचार्ज प्लान पर क्या-क्या फायदे मिलते हैं, आइए जानते हैं।
बीएसएनएल के 628 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में पूरे 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस वैलिडिटी के साथ दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान 800 रुपये से ज्यादा के हैं। बीएसएनएल के 628 रुपये वाले रिचार्ज पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। रोजाना 100 एसएमएस भेजे जा सकते हैं और यूजर्स को रोजाना 3 जीबी डेटा मिलता है। यूजर्स को ज़िंग म्यूजिक, वॉव एंटरटेनमेंट समेत कई गेम्स और एंटरटेनमेंट ऑफर मिलते हैं।
वहीं, बीएसएनएल के 215 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ-साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस और रोजाना 2 जीबी डेटा मिलता है। इस प्लान की वैधता 30 दिनों की है। अगर इसकी तुलना प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज से करें तो 30 दिनों की वैधता वाला इतना सस्ता प्लान 2 जीबी डेटा प्रतिदिन के साथ उपलब्ध नहीं है। इस प्लान में ज़िंग म्यूज़िक, वाउ एंटरटेनमेंट जैसे कई गेम और मनोरंजन का एक्सेस भी मिलता है।
बीएसएनएल से जुड़ी दूसरी खबरों में, कर्मचारियों की छंटनी करने की उसकी योजना को झटका लगा है। बीएसएनएल के कर्मचारी संघ ने कंपनी के निदेशक मंडल से इस फैसले को वापस लेने की मांग की है। बीएसएनएल ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) के तहत करीब 19,000 कर्मचारियों को हटाने का प्रस्ताव दिया है।