हमर छत्तीसगढ़

कांकेर में मिली सफलता पर BSF डीआईजी का खुलासा, बोले – कांकेर की…

कांकेर। अबूझमाड़ के हापाटोला में हुई नक्सली मुठभेड़ में बीएसएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम ने 29 नक्सलियों को मार गिराया है. इस कार्रवाई के बाद बीएसएफ के डीआईजी ने इस ऑपरेशन की पूरी रणनीति का खुलासा किया है और उन्होंने कहा है कि ये कांकेर की जनता को तोहफा है. BSF के डीआईजी आलोक सिंह ने कहा है कि नई रणनीति का असर है जिससे 29 नक्सली मारे गए. उन्होंने कहा कि नक्सलियो को चारों तरफ से घेरकर उन्हें आगे ही नहीं बढ़ने दिया गया और एक तरफ से आई सर्चिंग टीम ने नक्सलियो का काम तमाम कर दिया. BSF के डीआईजी ने कहा खड़ी पहाड़ियों से ये पूरा ऑपरेशन किया गया है. उन्होंने बताया कि 17 ऑटोमैटिक वेपन्स जब्त हुए है.

Show More

Related Articles

Back to top button