12 लाख की सिगरेट चुराने वाले जीजा-साले गिरफ्तार…
कांकेर । कांकेर पुलिस ने 12 लाख रुपये की सिगरेट चोरी करने वाले जीजा-साले की जोड़ी को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने शहर के श्री राम एजेंसी से सिगरेट चोरी की थी। चोरी की सिगरेट को बेचकर ये दोनों होटल खोलने की फिराक में थे। इन दोनों ने होटल शुरू करने के लिए जरुरी सामान भी जुटा लिया था, लेकिन पुलिस ने इनके अरमानों पर पानी फेर दिया। इस मामले में फरार आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस ने चोरी की सिगरेट बेचकर खरीदे गए फर्नीचर, बर्तन, चूल्हा और स्कूटी को भी जब्त किया है। चोरी का सामान बेचकर दोनों होटल खोलने की तैयारी में थे। इस मामले में एक अन्य आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
घटना कांकेर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है, जहां तीन आरोपियों ने मिलकर श्री राम एजेंसी से 12 लाख की सिगरेट चुराई थी। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, जीजा और साले ने चोरी से कमाए गए पैसों से होटल शुरू करने की योजना बनाई थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जबकि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।