हमर छत्तीसगढ़

दर्दनाक सड़क हादसे में जीजा-साले की मौत

बलौदाबाजार। जिले में एक सड़क हादसे में जीजा और साले की मौत हो गई। दोनों एक शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी एक ही दिन हुई थी। यह घटना पलारी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार के गिर्रा और कुसमी गांव के बीच यह दर्दनाक हादसा हुआ। सुनील कुमार यादव और नरेंद्र यादव एक ही बाइक पर सवार होकर शादी समारोह से वापस घर लौटे रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्‍कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को जब्‍त कर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों मृतकों के स्‍वजनों को इस हादसे की सूचना दी गई। पलारी थाना पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button