अन्यदुनिया जहांसियासी गलियारा

बृजमोहन की घटना प्रायोजित,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आया जवाब, कहा जो मोदी को डरा – धमका सकता है उसे कौन मारेगा…………

Arshad Khan

रायपुर : बृजमोहन अग्रवाल के आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल पर कौन हमला कर सकता है, बृजमोहन वो आदमी है जिससे डरकर नरेंद्र मोदी टेबल के नीचे छिप गए थे. नरेंद्र मोदी उस समय पर्यवेक्षक बनकर आए थे. बृजमोहन अग्रवाल से सब डरते हैं. उन पर हमले कि घटना प्रायोजित है. यह सिर्फ चुनावी स्टंट है जिससे जनता समझ चुकी है चुनाव हारने के डर से बृजमोहन अग्रवाल इस टाइप की कराएना हरकत पर उतारू हो गए है।

Show More

Related Articles

Back to top button