मोदी कैबिनेट में बृजमोहन?
रायपुर. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने कुल 11 सीटों में से 10 सीटें जीती हैं¹. इसके बावजूद, एक सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी के परफॉर्मेंस के बाद, यह तय माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ को मोदी कैबिनेट में जगह मिलेगी. अभी तक किस सांसद को मंत्रीमंडल में शामिल किया जाएगा, यह तय नहीं है, लेकिन छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ सांसदों के नामों की चर्चा हो रही है.
इन नामों में से बृजमोहन अग्रवाल, संतोष पांडेय और विजय बघेल का नाम आ रहा है. बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर लोकसभा सीट से बड़े अंतर के साथ जीत हासिल की है और वह छत्तीसगढ़ के सीनियर नेता हैं. उन्होंने 8 बार के विधायक और भाजपा सरकार में लगातार मंत्री भी रहे हैं.
इस बार भी मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ को जगह मिलेगी. इसमें 10 सांसदों में से किसी एक को केंद्रीय मंत्री बनाया जा सकता है. यह भी सामने आ रहा है कि जो भी मंत्री बने, बाकी बचे दोनों नेताओं को भी बड़ा पद मिलेगा. इसमें छत्तीसगढ़ से इन तीनों में से किसी एक को बड़ी ज़िम्मेदारी मिल सकती है.