इस मॉडल की पहली सेल में टूट पड़े लोग, केवल 5 मिनट में बिक गए सारे Realme फोन

चाइनीज टेक कंपनी Realme की ओर से इसकी होम कंट्री में सबसे पावरफुल फ्लैगशिप फोन Realme GT 5 Pro लॉन्च कर दिया गया है। इस डिवाइस की पहली सेल में ही इसे ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और कंपनी खुद हैरान है। फ्लैगशिप Realme फोन की सेल आज 14 दिसंबर को सुबह 10 बजे शुरू हुई और केवल 5 मिनट के अंदर इस फोन का सारा स्टॉक खत्म हो गया।
गुरुवार सुबह सेल शुरू होते ही कुछ वक्त बाद यूजर्स को Realme GT 5 Pro फोन आउट-ऑफ-स्टॉक दिखने लगा क्योंकि इस डिवाइस के साथ कंपनी ने पिछले सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। पहली सेल में किसी भी Realme फोन का स्टॉक इतनी तेजी से खत्म नहीं हुआ। केवल 5 मिनट में ग्राहकों ने इतने Realme GT 5 Pro यूनिट्स खरीद लिए हैं, जितने Realme GT 2 Pro लॉन्च के बाद पहले 3 महीने में भी नहीं बिके थे।
भारतीय मार्केट में भी जल्द होगा लॉन्च
Realme GT 5 Pro को कंपनी अपने सबसे पावरफुल फोन के तौर पर अभी चीन में लाई है और अगले साल की शुरुआत में इसे भारत में भी पेश किया जा सकता है। ग्लोबल लॉन्च के टीजर्स से कयास लग रहे हैं कि यह फोन जनवरी के आखिर या फिर फरवरी में लॉन्च हो सकता है। इसकी शुरुआती कीमत चीन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट के लिए 3,399 युआन (करीब 39,700 रुपये) रखी गई है।
Realme GT 5 Pro के स्पेसिफिकेशंस
प्रीमियम रियलमी फोन में 6.78 इंच का BOE OLED डिस्प्ले 1.5K रेजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 4,500nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। फोन में 32MP सेल्फी कैमरा के अलावा इसके बैक पैनल पर OIS सपोर्ट वाला 50MP प्राइमरी लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम क्षमता के साथ मिलता है।
Realme GT 5 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ Android 14 पर आधारित RealmeUI 5 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है। फोन की 5400mAh क्षमता वाली बैटरी को 100W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। डुअल स्टीरियो स्पीकर्स वाला यह फोन IP64 रेटिंग ऑफर करता है।