हमर छत्तीसगढ़

FIR दर्ज करने के लिए मांगी रिश्वत, टीआई और 3 आरक्षक ससपेंड…

बेमेतरा । जिले के परपोंडी थाना प्रभारी और तीन अन्य पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इन पर ठगी के मामले में पीड़ित से 10,000 रुपये मांगने का आरोप है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) रामकृष्ण साहू ने यह कार्रवाई पीड़ित की शिकायत पर की, जिसमें उसने बताया कि 33 लाख रुपये की ठगी के मामले में अपराध दर्ज कराने के नाम पर पुलिसकर्मियों ने रिश्वत मांगी थी।

मामला यह है कि परपोंडी के युवक मणि देवांगन से एक ट्रेडिंग ऐप के जरिए उत्तर प्रदेश के आरोपी ने 33 लाख रुपये की ठगी की थी। पीड़ित ने जब इस मामले में अपराध दर्ज कराने की कोशिश की, तो थाना प्रभारी प्रमोद शर्मा, प्रधान आरक्षक शिवराज सिंह राजपूत, आरक्षक तुकाराम निषाद और साइबर सेल के प्रधान आरक्षक मोहित चेलक ने उससे पैसे की मांग की।

शिकायत के बाद एसपी ने इन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया और उनके खिलाफ जांच का आदेश दिया। इस मामले की जांच डीएसपी कमल नारायण शर्मा को सौंपी गई है, जिन्हें 10 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।

शनिवार को पुलिस ने ठगी के आरोपी विकास वर्मा को गिरफ्तार किया, जो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर का निवासी है। आरोपी ने ट्रेडिंग ऐप के जरिए लोगों को पैसे दोगुने करने का लालच देकर 33 लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपी के पास से 9 एटीएम कार्ड, 9 सिम कार्ड और 2 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। आरोपी को जेल भेजा गया है, जबकि इस मामले का मास्टरमाइंड अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है।

Show More

Related Articles

Back to top button