Breakin news : 15 करोड़ की ठगी मामले में महीनों से फरार आशीष शिंदे उर्फ रवि चोरहा एवं अन्य के खिलाफ एक और प्रकरण दर्ज
आशीष शिंदे उर्फ रवि चोरहा, दादुन शाह,नूर बेगम और कांग्रेस नेत्री आयशा सिद्दीकी एवं अन्य के खिलाफ जमीन मामले में धोखाधड़ी और कूट रचना की शिकायत पर जांच उपरांत पंडरी थाने में 420,67,68,71,120 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।मामले में शिंदे से जुड़े तीन और करीबी पुलिस के रडार में हैं।ज्ञात हो कि शिंदे विगत कई माह से तेलीबांधा थाना में के के श्रीवास्तव से संबंधित 15 करोड़ की ठगी मामले में फरार चल रहा है।वहीं नूर बेगम और दादून शाह शिंदे की फरारी के साथ ही विगत कई माह से भूमिगत हैं।सूत्रों के अनुसार पंडरी थाने में खान परिवार की विधवा बहु बुशरा शरीफ की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है।मोवा स्थित बेशकीमती 50 करोड की संपत्तियो को फर्जी वसीयत के आधार पर दबाव बनाकर हड़पने का मामला है। बताया जाता है कि आरोपियों ने इनमें से कई जमीनें बेच दी है।महिला कई वर्षों से शिकायत लिए भटक रही थी लेकिन शिंदे उर्फ रवि चोरहा के प्रभाव में उसकी सुनवाई नहीं हो रही थी।भूपेश सरकार में ताकतवर रहे शिंदे को कई तत्कालीन पुलिस अधिकारियों का संरक्षण बताया जाता रहा है।आधा दर्जन से अधिक भाजपाइयों को कुटने/पिटवाने के मामले में कांग्रेस शासन में शिंदे का नाम प्रमुखता से आता रहा है।राज्य के कोयला,खनिज कैसे मलाईदार विभागों में जमे तत्कालीन आधा दर्जन अधिकारियों के लिए सैकड़ों करोड़ की संपत्तियां खरीदने का काम शिंदे किया करता था।शिंदे की फरारी के साथ करीबी अधिकारियों की भी सांसे ऊपर नीचे हो रही हैं।10 करोड़ मूल्य से अधिक की महंगी कारें इस्तेमाल किया करता था शिंदे2014 में 10 हजार की नौकरी करने वाला शिंदे अचानक बन गया था बड़ा आसामी।के. के श्रीवास्तव के साथ मिलकर शिंदे ने 200 करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्तियां बना ली थी।इस मामले में सूत्रों के अनुसार ईडी भी आरोपियों की तलाश कर रही है।