मनोरंजन
अबू धाबी में लगा बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा
IIFA Awards 2024 का धूमधाम से आगाज हो रहा है। अबू धाबी में आयोजित ये अवॉर्ड आज 25 साल का हो जाएगा। 27 सितंबर से शुरू होकर 3 दिनों तक चलने वाले इस अवॉर्ड सेरेमनी में बॉलीवुड सितारे धूम मचाने वाले हैं। अबू धाबी में होने वाली इस अवॉर्ड सेरेमनी में बॉलीवुड सितारे अपनी डांस प्रस्तुति देंगे। इसके लिए यहां सितारों का जमावड़ा लगना शुरू हो चुका है। बीते रोज यहां शाहरुख खान भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। अबू धाबी के एयरपोर्ट पर लगातार बॉलीवुड कलाकारों के लैंड होने का सिलसिला जारी है। आज इस अवॉर्ड की ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी। अब तक यहां कृति सैनन, शाहरुख खान, शाहिद कपूर, विक्की कौशल, उर्वशी रौतेला, बॉबी देओल, रेखा, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे सितारे पहुंच चुके हैं।