बॉलीवुड सितारों ने लगाई हाजरी, आलिया भट्ट कान्स 2025 में नहीं करेंगी डेब्यू!

दुनिया भर में प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज 13 मई 2025 को हुआ। यह फिल्म फेस्टिवल 24 में तक चलेगा। भारतीय सिनेमा के कलाकार भी फेस्टिवल में हिस्सा लेने फ्रांस पहुंच गए हैं। ऐश्वर्या राय, उर्वशी रौतेला, नितांशी गोयल और अनुपम खेर ने अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है, जबकि आलिया भट्ट इस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने वाली थी लेकिन खबर यह आ रही है कि वह भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा नहीं बनेंगी।

कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने सुपरस्टार रॉबर्ट डी नीरो भी पहुंच गए हैं। वह फैंस के साथ मुलाकात करते हुए और उन्हें ऑटोग्राफ देते हुए नजर आए। भारतीय सिनेमा जगत से भी कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने कलाकार पहुंचे हैं। ऐश्वर्या राय, पायल कपाड़िया, नितांशी गोयल ने अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है। वहीं दूसरी तरफ अनुपम खेर और उर्वशी रौतेला के भी शो में हिस्सा लेने के लिए फ्रांस पहुंच गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म फेस्टिवल में भारत की ओर से पांच फिल्में दिखाई जाएंगी इसमें, ‘होमबाउंड’, ‘अरनयेर दिन रात्रि’, ‘चरक’, ‘तन्वी द ग्रेट’ और ‘ए डॉल मेड अप ऑफ क्ले’ फिल्मों का नाम शामिल है।

आलिया भट्ट को लेकर जो खबर सामने आई है उसमें यह कहा जा रहा है कि कान्स फिल्म फेस्टिवल में आलिया भट्ट डेब्यू करने वाली थी, वह ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने वाली थी लेकिन उन्होंने अपना कान्स डेब्यू कैंसिल कर दिया है। इसकी वजह भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव बताया जा रहा है। सूत्र के हवाले से एबीपी न्यूज ने अपनी खबर में यह दावा किया है। हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि 11 दिन चलने वाले इस फेस्टिवल में अपने शेड्यूल के हिसाब से वह बाद में शामिल होने पर विचार कर सकती हैं, लेकिन फिलहाल उन्होंने अपने डेब्यू को टाल दिया है, हालांकि आलिया भट्ट की तरफ से अभी इस बारे में कोई भी औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है।