बॉबी देओल ने एनिमल में 3 शादियां करने की बताई मजेदार वजह बोले, एक से…
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लेटेस्ट एपिसोड में सनी देओल और बॉबी देओल ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। दर्शकों ने भी अपने चहेते एक्टर्स के साथ खूब मस्ती की। बॉबी-सनी इमोशनल हुए और कुछ इंट्रेस्टिंग किस्से भी सुनाए। एक दर्शक ने बॉबी को बताया कि वह बॉबी को बहुत कॉपी करता है। उसने एनिमल देखी है और अब बीवी तीन शादियां नहीं करने दे रही। यह सुनकर बॉबी ने मजेदार जवाब दिया।
एनिमल फिल्म में बॉबी देओल ने अबरार का किरदार निभाया है। उनकी 3 बीवियां हैं जिनके साथ कुछ वॉयलंट सीन भी हैं। जब कपिल के शो पर एक फैन ने एनिमल में उनकी 3 शादियों का जिक्र किया तो बॉबी बोले, दिक्कत ये है कि देओल फैमिली बहुत रोमांटिक है। हमारा दिल भरता ही नहीं है। लेकिन सच्चा प्यार होता है और मैं 28 साल से शादीशुदा हूं। मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मेरी जिंदगी में प्यारी, सिंपल, खूबसूरत महिला है जिसका नाम तान्या है और वो मेरी पत्नी है।
बॉबी देओल एनिमल मूवी में विलन के रोल में हैं। वह परिवार की दुश्मनी के बाद हिंदू से मुस्लिम बन जाते हैं फिर 3 शादियां करते हैं। फिल्म रिलीज होने के बाद इस बात पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी कि संदीप रेड्डी वांगा ने मुस्लिम को विलन बनाया है। इस पर संदीप ने बताया था कि उन्होंने लोगों के धर्म बदलते देखा है। वह बोले थे कि लोग क्रिश्चियन बन जाते हैं पर उन्होंने किसी को हिंदू बनते नहीं देखा। इस्लाम में कई पत्नियां हो सकती हैं इसलिए संदीप ने बॉबी देओल को मुस्लिम दिखाया था। वह जानबूझकर मुस्लिम को विलन नहीं दिखाना चाहते थे।