हमर छत्तीसगढ़
फरिश्ता अपार्टमेंट में 22 सितंबर को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन
रायपुर । राजधानी के बैरन बाजार स्थित फरिश्ता अपार्टमेंट में 22 सितंबर को ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग लेकर आप किसी अनजान जरूरतमंद के लिए जीवनदायिनी सहायता कर सकते हैं और देवदूत बन सकते हैं।
इस ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन इस्माईली सिविल इंडिया और बिलासा ब्लड सेंटर के तत्वावधान में किया जा रहा है। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक चलेगा। सभी इच्छुक नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और रक्तदान कर जरूरतमंदों की मदद करें।