78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर
गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन (GNRF) ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य “रक्तदान करें, जीवन बचाएं” है।
यह रक्तदान शिविर GNRF (Garib Nawaz Relief Foundation), जो कि Dawateislami India की एक कल्याणकारी शाखा है, द्वारा आयोजित किया जा रहा है। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस नेक कार्य में हिस्सा लेकर दूसरों की जान बचाने में मदद करें।
*शिविर के विवरण:*
*तारीख:* 15 अगस्त 2024
*समय:* सुबह 11 से 4 बजे
*स्थान:* रज़ा हाल मौदहापारा रायपुर
हम सभी इच्छुक दानदाताओं से निवेदन करते हैं कि वे इस दिन को यादगार बनाएं और मानवता की सेवा में अपना योगदान दें।
आपके सहयोग से हम इस रक्तदान शिविर को सफल बना सकते हैं और उन लोगों की मदद कर सकते हैं जिन्हें रक्त की अत्यंत आवश्यकता है।