सियासी गलियारा

MLC पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस में शामिल हुईं BJP की तेजस्विनी गौड़ा, कहा- भाजपा को…

बेंगलुरु। कर्नाटक में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को झटका लगा है. MLC पद से इस्तीफा देने के बाद BJP की तेजस्विनी गौड़ाशिनवार को कांग्रेस में शमिल हो गईं. इस दौरान गौड़ा ने कहा कि भगवा पार्टी को संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों पर विश्वास नहीं है.बता दें कि 2004 से 2009 तक कांग्रेस की सांसद रह चुकी तेजस्विनी गौड़ा 2014 में भाजपा में शामिल हुई थीं. अब फिर से घर वापसी करते हुए आज कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. कांग्रेस सचिव जयराम रमेश और मीडिया व प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा की उपस्थिति में तेजस्विनी ने कांग्रेस की सदस्यता ली. कांग्रेस में शामिल होने के बाद तेजस्विनी गौड़ा ने कहा कि कांग्रेस बातों पर नहीं बल्कि कार्रवाई में विश्वास रखती है. अब समय आ गया है. मैं पार्टी के लिए ईमानदारी से काम करूंगी. उन्होंने यह भी कहा कि, भाजपा को संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों पर विश्वास नहीं है.

Show More

Related Articles

Back to top button