लोकसभा चुनाव : आज कांग्रेस पार्टी की CWC की बैठक होगी. इसमें लोकसभा चुनाव के लिए तैयार घोषणा पत्र को हरी झंडी दी जाएगी. शाम को कांग्रेस पार्टी ने CEC की बैठक बुलाई है, जिसमें यूपी, बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र समेत सभी बचे हुए राज्यों के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी. बिहार एनडीए में सारे मुद्दे सुलझा लिए गए हैं. सीट बंटवारे की घोषणा के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान खुश दिखे. उनके खाते में पांच सीटें आई हैं. उन्होंने हाजीपुर से चुनाव लड़ने के संकेत देते हुए कहा कि मुझे पार्टी से जो जानकारी मिल रही है, उसके अनुसार मैं हाजीपुर से ही चुनाव लड़ूंगा. महाराष्ट्र में कांग्रेस के गठबंधन में भी सारे मुद्दे सुलझ गए हैं. कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवारों की सूची 48 घंटे में आ जाएगी. लोकसभा चुनाव की हर अपडेट के लिए यहां जुड़े रहें…– भाजपा ने लोकसभा की चर्चित कैसरगंज सीट पर बृजभूषण सिंह की पत्नी केतकी देवी सिंह या बेटे पुत्र करण भूषण सिंह को मैदान में उतारने की तैयारी है.- सूत्रों ने बताया कि मेरठ सीट पर अभिनेता अरुण गोविल, कुमार विश्वास और कैंट विधायक अमित अग्रवाल पर चर्चा हुई है.- गाजियाबाद सीट से सांसद जनरल वीके सिंह के साथ ही अनिल अग्रवाल या अनिल जैन के नाम पर चर्चा हुई.- प्रयागराज सीट पर पूर्व नौकरशाह संजय मिश्रा और योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी की पत्नी अभिलाषा नदी के नाम पर चर्चा हुई है. – गाजीपुर से मनोज सिन्हा के बेटे अनुभव सिन्हा के नाम की चर्चा है.- सूत्रों के मुताबिक रायबरेली से सपा विधायक मनोज पांडेय या मंत्री दिनेश सिंह के नाम पर बात हुई है.- इसी तरह देवरिया सीट से मौजूदा सांसद रमापति राम त्रिपाठी को दोबारा मौका देने पर चर्चा हुई.- बलिया से नीरज शेखर या आनंद स्वरूप शुक्ला के नाम पर विचार हुआ है- कानपुर सीट से मौजूदा सांसद सत्यदेव पचौरी की बेटी नीतू सिंह और सतीश महाना के नाम पर बात हुई है.- मैनपुरी सीट पर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को लड़ाने की चर्चा है. सहारनपुर सीट पर पूर्व मंत्री सुरेश राणा और राघव लखनपाल के नाम पर मंथन हुआ है. राज ठाकरे के दिल्ली दौरे की इनसाइड स्टोरीबेटे अमित के साथ एमएनएस चीफ राज ठाकरे दिल्ली पहुंचे हुए हैं. आज वह गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे. भाजपा महाराष्ट्र कोर कमेटी के सदस्य पहले से दिल्ली में हैं. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि राज ठाकरे एनडीए में शामिल हो सकते हैं. पढ़िए इनसाइड स्टोरीवरुण गांधी का टिकट काट सकती है भाजपाकल दिल्ली में BJP कोर कमेटी की बैठक में 25 सीटों के लिए उम्मीदवारों पर मंथन हुआ. NDA की सहयोगी अपना दल को उसकी पुरानी सीट मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज ही दी जाएगी. कुछ मौजूदा सांसदों का टिकट काटकर नए चेहरों को उतारने पर भी चर्चा हुई है. बैठक में मेनका गांधी और वरुण गांधी को चुनाव लड़ाने पर चर्चा हुई. सूत्रों के अनुसार दोनों में से एक को ही पार्टी टिकट दे सकती है. भाजपा मेनका गांधी को सुल्तानपुर से उतारने की योजना बना रही है. पीलीभीत से जितिन प्रसाद या केंद्रीय मंत्री BL वर्मा और बरेली से संतोष गंगवार के स्थान पर महापौर उमेश गौतम और हरिशंकर गंगवार के नाम पर विचार किया गया. बैठक में UP के 4 विधानसभा सीटों के लिए भी उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई जिस पर उपचुनाव होने हैं. सूत्रों के मुताबिक उम्मीदवारों के नामों की घोषणा 1 या 2 दिन में होगी. भाजपा अध्यक्ष JP नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस बैठक में मौजूद रहे.एमवीए उम्मीदवारों की सूची दो से तीन दिनों में जारी होगी : महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुखकांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवारों की सूची आने वाले दो से तीन दिनों में जारी की जाएगी. पटोले ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने सांगली संसदीय क्षेत्र से विशाल पाटिल को मैदान में उतारने का फैसला किया है.महाविकास अघाड़ी गठबंधन में सीट-बंटवारे के फार्मूले के बारे में पूछे जाने पर पटोले ने कहा कि उम्मीदवारों की सूची अगले दो से तीन दिनों में सामने आ जाएगी.एमवीए में शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा शरदचंद्र पवार) शामिल है. उन्होंने कहा, ”कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव में विशाल पाटिल को सांगली निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारने का फैसला किया है.”राज ठाकरे दिल्ली आए हुए हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से उनकी मुलाकात होनी है. यह खबर उद्धव ठाकरे की टेंशन बढ़ा सकती है. पढ़िए पूरी खबर
भारत