भाजपा की सक्रिय सदस्यता कार्यशाला हुई आयोजित
संगठन पर्व, समर्पण और जन संकल्प: रामकिशोर कावरे
बालाघाट । जिले में चल रहे सदस्यता अभियान के तहत रविवार को भाजपा कार्यालय में सक्रिय सदस्यता की कार्यशाला आयोजित की गई। भाजपा जिला अध्यक्ष रामकिशोर कांवरे ने कार्यशाला में सदस्यता अभियान की समीक्षा, उसे और अधिक गति देना तथा सक्रिय सदस्यता से संबधित मार्गदर्शन दिया। श्री कावरे ने कहा, संगठन पर्व महाभियान समर्पण और जन संकल्प है। इसे हम सभी कार्यकर्ताओं ने मिलजुलकर निभाया है। परिणीति में जिले में लगभग 2 लाख लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। इसके लिए बालाघाट जिले की जनता जनार्दन का आत्मीय आभार है। दूसरे चरण में अब सक्रिय सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। इसी तरह 16 अक्टूबर को भाजपा के 23 संगठनात्मक मंडलों में एक साथ सक्रिय सदस्यता को लेकर कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जिले में 16 से लेकर 30 अक्टूबर तक सक्रिय सदस्यता बनाएं जाएंगे। 1 नवंबर से 4 नवंबर तक सक्रिय सदस्यता अभियान का सत्यापन किया जाएगा। उसके बाद 5 नवंबर को सक्रिय सदस्यों की सूची जारी की जाएगी। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रामकिशोर कावरे, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश भटेरे, सत्यनारायण अग्रवाल श्रीमती लता एलकर, महेंद्र सुराना, आनंद कोछड, संजय मिश्रा, संजय खंडेलवाल, संजय पप्पू गौतम, जिला महामंत्री डॉक्टर नरेंद्र भैरम, अनिल धुवारे, सुमित यादव समेत जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे। कार्यशाला का सफल संचालन भाजपा जिला महामंत्री डॉ नरेंद्र भैरम ने करते हुए सदस्यता अभियान और सक्रिय सदस्यता को लेकर प्रकाश डाला।
सक्रिय सदस्यता सहयोगी नियुक्त
मंडलों में सक्रिय सदस्यता की समीक्षा को लेकर बालाघाट नगर, नरेन्द्र भैरम, लालबर्रा, निरंजन बिसेन, खमरिया, अनिल धुवारे, भरवेली, संजय मिश्रा, वारासिवनी नगर, अभय सेठिया, वारासिवनी ग्रामीण, अभय कोचर, खैरलांजी, आलोक खरे, लांजी, संजय खण्डेलवाल, किरनापुर, लता एलकर, भानेगांव, गोपाल आडवानी, भाड़रा, राणा कल्याण सिंह, परसवाड़ा, भगत सिंह नेताम, लामटा, झामसिंह नागेश्वर, हट्टा, मौसम बिसेन, बालाघाट ग्रामीण, रूपेश वैद्य, बैहर, सत्यनारायण अग्रवाल, उकवा, श्रीमती अनुपमा नेताम, बिरसा, श्रीमती त्रिवेणी गोस्वामी, मलाजखण्ड, प्रीतम बोपचे, गढ़ी, सुरेन्द्र गुड्डा मरकाम, कटंगी, शैलेन्द्र सेठी, कटोरी, किशोर अमूले, तिरोड़ी, आनंद कोछड़ मंडलवार सक्रिय सदस्यता सहयोगी नियुक्त किए गए।