हमर छत्तीसगढ़

विधानसभा चुनाव में जहां से हारी भाजपा वहीं से लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे – शाह

रायपुर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश के गृह मंत्री अमित शाह 22 फरवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत के बाद अब अमित शाह छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीट जीतने की कोशिश में लग गए है। जिन विधानसभा से भाजपा चुनाव में पीछे रही है वहां से लोगसभा चुनाव में पहली बैठक कर चर्चा करने पहुंच रहे हैं। छत्तीसगढ़ पहुंचने के बाद शाह सबसे पहले प्रभारी और सह प्रभारियों से चर्चा करेगें, उसके बाद सभी 11 लोकसभा सीट के प्रभारियों के वहां की सीट की मौजूदा स्थितियों की जानकारी लेगें। 

22 फरवरी को छत्तीसगढ़ पहुंचते ही शाह प्रदेश में चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेगें। सभी 11 लोकभा सीट पर किस तरह की तैयारियां चल रही है। इसके साथ ही भाजपा ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी सीटों को चार कलस्टर में बाटा उस पर अब तक कितना काम किया जा चुका है। जैसे की बस्तर,महासमुंद और कांकेर को एक कलस्टर में बाटा गया है इस कलस्टर में पार्टी की तैयारिया किस तरह की सभी की 121 चर्चा करेगें। 

Show More

Related Articles

Back to top button