बीजेपी इस विधानसभा सीट से बदलेगी प्रत्याशी, 5 बार के विधायक और दो बार के …
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी 228 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी हैं। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बालाघाट विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बदलने जा रही है। बताया जा रहा है कि भाजपा मौसम बिसेन की जगह गौरीशंकर बिसेन को टिकट देगी। कल गौरीशंकर ने नामांकन दाखिल किया था। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे।
दरअसल, एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बालाघाट विधानसभा सीट से मौसम बिसेन को प्रत्याशी बनाया था। मौसम बिसेन का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के चलते कल गुरुवार (26 अक्टूबर) को उनके पिता गौरीशंकर बिसेन ने नामांकन दाखिल किया। जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई थी।
वहीं अब खबर है कि बीजेपी पार्टी बालाघाट से अपना उम्मीदवार बदलेगी। मौसम बिसेन की जगह उनके पिता गौरीशंकर बिसेन को टिकट देगी। आपको बता दें कि गौरीशंकर बिसेन पांच बार के विधायक हैं। वे दो बार सांसद भी रह चुके हैं।