सियासी गलियारा

पंडरिया विधानसभा में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष

कवर्धा. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 29 अक्टूबर को पंडरिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा के पक्ष में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे. जिससे नड्डा कार्यकर्ताओं में नया जोश और उत्साह भरेंगे तो वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार को लेकर भी जनता को संबोधित करेंगे. इस दौरान प्रदेश के सभी पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के आगमन होगा.
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 29 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का पंडरिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंडरिया में विशेष आगमन हो रहा है. जहां वे दोपहर 2 बजे पंडरिया स्थित शासकीय स्कूल में विजय संकल्प रैली में पंडरिया विधानसभा प्रत्याशी भावना बोहरा के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.इस दौरान भावना बोहरा से जेपी नड्डा के आगमन को लेकर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के आगमन, संबोधन और मार्गदर्शन से हम सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और एक नई उर्जा का संचार होगा. नड्डा के कुशल मार्गदर्शन में हम छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाएंगे और पंडरिया विधानसभा सहित पूरे छत्तीसगढ़ में पुनः विकास एवं सुशासन को स्थापित कर छत्तीसगढ़ को समृद्धि के पथ पर अग्रसर करेंगे.

Show More

Related Articles

Back to top button